बड़नगर में संदेश शर्मा संभालेंगे सीएमओ की कमान


बड़नगर।  बड़नगर नगर पालिका में फुल फ्रेश सीएमओ की नियुक्ति के लिए विगत दिनों मांग रखी थी  जिसे मध्य प्रदेश शासन ने सज्ञान में लेकर 4 दिन में ही की सीएमओ की नियुक्ति कर दी गई हे. ज्ञात हो की कुछ दिन पूर्व ही भॄस्ट सीएमओ निकुंश पर लोकायुक्त द्वारा कार्यवाही की गई थी। जिसके बाद निकुंश को सीएमओ पद से निलंबित कर दिया गया था।