10 लोग हुए कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे
उज्जैन। सोमवार रात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खण्डेलवाल ने कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया। इसमें उज्जैन जिले में 21 नए कोरोना पॉजिटिव सामने आए हैं। वहीं आज 10 लोग कोरोना से स्वस्थ होकर घर को रवाना हुए है। जो पॉजिटिव आए हैं इनमें 20 उज्जैन शहर के वहीं 1 नागदा का पॉजिटिव है। अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा 1464 पर पहुंच गया है। जिले में कोरोना से मरने वालों की संख्या 75 हो गयी है. 1188 कोरोना मरीज अब तक कोरोना को हराकर डिस्चार्ज हुए हैं। जिले में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 201 है।
ज्ञात रहे पिछले कई दिनों से मरने वालों का आंकड़ा 76 था मगर सोमवार को आई रिपोर्ट में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 75 दर्शाया गया। रिपोर्ट में लिखा गया है कि एक व्यक्ति की मृत्यु पूर्व सेंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
यहां के हैं पॉजिटिव मरीज