मुंबई के कोलाबा इलाके में 12 घंटे में ही इतनी बारिश हो गई, जितनी 46 साल में नहीं हुई
मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश की वजह से दादर में वीरवार को एक मकान का एक हिस्सा ढह जाने की खबर है। राहत और बचाव कार्य जारी है। हालांकि अभी तक किसी के मारे जाने की खबर नहीं है। वहीं, मुंबई के मरीन ड्राइव पर तेज बारिश के बीच हाइटाइड के आते ही समुद्र में ऊंची लहरें उठ रही हैं। हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही इसे लेकर अलर्ट जारी कर दिया था। पुणे के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने शहर में 'आमतौर पर मध्यम बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने' की संभावना जताई थी। गौरतलब है कि बुधवार को लगातार बारिश होने के कारण शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया, सब यातायात ठप हो गया, जहां लोग थे वहां ही फंस गए। हालात ये हैं कि सिर्फ 12 घंटे में ही मुंबई के कोलाबा इलाके में इतनी बारिश हो गई, जितनी 46 साल में नहीं हुई थी।
कोल्हापुर में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात
कोल्हापुर में तेज बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गये हैं जिसके चलते 9 हाइवे समेत 34 सड़कें यातायात के लिए बंद का दी गयी हैं। राजाराम बांध में भी पानी का स्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ-साथ हाइटाइड का अलर्ट भी जारी किया है ।
भारी बारिश से ढही दीवार
बृहन्मुंबई नगर निगम के आयुक्त आइएस चहल ने पेडर रोड का दौरा किया जहां एक दीवार का एक हिस्सा ढह गया है। दरअसल बुधवार को कोलाबा, नरीमन पॉइंट और मरीन ड्राइव में 4 बजे तक 300 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी थी जिसके चलते यहां जलजमाव की समस्या आ गयी है जिसे जल्द ही साफ करने का आदेश दे दिया गया है।