समाज सुधारक स्व. झुतालाल जारवाल की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित
उज्जैन। अखिल भारतीय बैरवा युवा महासभा उज्जैन ने बैरवा समाज के समाज सुधारक व अखिल भारतीय बैरवा महासभा के संस्थापक स्व. झुतालाल जारवाल की पुण्यतिथि पर श्रीराम मंदिर, किशनपुरा में पुण्य स्मरण कार्यक्रम का आयोजन किया । अखिल भारतीय बैरवा युवा महासभा उज्जैन के नगर अध्यक्ष मनीष जाटवा ने बताया कार्यक्रम मेें उपस्थित युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश सचिव व युवा साथियों द्वारा स्व. झुतालाल जारवाल के समाज में दिये गये त्याग, बलिदान व योगदान पर प्रकाश डाला व दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर पर समाज के जरूरतमंद छात्र छात्राओं को कॉपी पेन वितरित किये गए ।
पुण्यतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बैरवा युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्व. झुतालाल ने अखिल भारतीय बैरवा महासभा की स्थापना समाज सुधार व समाज में व्याप्त कुरूतियों को समाप्त करने व समाज के आर्थिक, सामाजिक उत्थान के लिए की थी । जिसके कारण आज पूरा समाज महासभा से जुड़कर उनके बताए गए मार्ग पर चलकर एकता का संदेश दे रहा है आज पूरे देश में महासभा के द्वारा सामाजिक चेतना का उद्घोष किया जा रहा है, कोरोना महामारी के समय बैरवा युवा महासभा का योगदान अतुलनीय है । युवा महासभा से जुड़े युवाओं के द्वारा समाज के वंचित वर्ग तक पंहुच कर उनको राशन, भोजन व आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवायी गई । समाज में कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क वितरित कर बचाव के उपाय बताए गए । इस अवसर महंत राकेश गिरि, महंत दीपक गिरि, सागर तँवर, नवीन ढंढेरवाल, प्रिंस लोदवाल, चंचल जीनवाल, कमल बड़गोत्या, सुनील गेहलोद, सोनू ललावत, प्रदीप मेहर, कमलेश वाडिया, रितेश खलीफा, सुमित बेंडवाल, राहुल बर्मन, हितेश ललावत, शुभम मरमट, मयूर जाटवा, शुभम कोलवाल, मुन्ना गेहलोद, यशपाल लोदवाल, शैलेंद्र गोठवाल, नवीन गेहलोद, कपिल जूनवाल, शुभम जूनवाल, अंशुल जाटवा, सावन बड़गोत्या आदि समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।