उज्जैन।जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार रात को उज्जैन जिले में कोरोना के 13 नये मामले आने के बाद अब इसकी संख्या बढकर 967 हो गयी जबकि इनमें से 801 मरीजों के अस्पताल में ठीक होने के बाद घर भेज दिया गया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खण्डेवाल ने शनिवार रात हेल्थ बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में 750 सैम्पल की जांच रिपोर्ट में 13 कोरोना संक्रमित पाये गये। इनमें से 12 उज्जैन के हैं और एक नागदा तहसील का पॉजिटिव है।
जो पॉजिटिव आए हैं वो धू्रव नगर जैन मंदिर के पीछे जयसिंहपुरा 1, वृंदावन कालोनी 1, सैफी मोहल्ला 1, वृंदावनधाम यादव आटाचक्की वाली गली 1, गणेशपुरा मक्सी रोड 1, पंचायत भवन के पास उज्जैन गोंसा 3, बोहरा मस्जिद इब्राहिम मोहल्ला खाराकुआ वार्ड 23 उज्जैन 1, मिर्जावाड़ी नईम बेग मार्ग 2, बियाबानी मार्ग 1, गांधी ग्राम कालोनी नागदा 1 पॉजिटिव हैं।