उज्जैन । शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खण्डेलवाल ने दो बार कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया। शनिवार सुबह जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन मेँ एक पॉजिटिव आया था, वहीँ शाम को आई रिपोर्ट में 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं
यहां के है पॉजीटिव
आज आए कोरोना पॉजिटिव की संख्या-1 +2
अब तक जिले के कोरोना पॉजिटिवो की संख्या -866
जिले के कोरोना मृतकों की संख्या - 71
अब तक डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या - 780
एक्टिव मरीज़ो की संख्या -15