उज्जैन। उज्जैन जिले में गुरुवार रात कोरोना संक्रमण के 15 नये मामले सामने आए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने गुरुवार रात जारी हेल्थ बुलेटिन में बताया कि उज्जैन जिले के 15 कोरोना पॉजीटिव पाये गये। इनमें उज्जैन के 12 और नागदा का एक और दो पॉजिटिव जिले की तहसिल घट्टिया के हैं। जिले में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 942 हो गया है। इस वैश्विक महामारी से अभी तक 71 लोगों की मौत हो गयी। जो 15 पॉजिटिव मिले हैं वह उज्जैन के पुष्पांजलि नगर 1, शिव परिसर दो तालाब सांवेर रोड 1, दादा भाई नौरोजी मार्ग 1, वृंदावन धाम वार्ड 18 में 1, महाशक्ति नगर वार्ड 53 में 1, विष्णु पुरा वार्ड 37 में 1, प्रजापत कालोनी वार्ड 46 में 2, कोठी रोड वार्ड 52 में 1 , आदित्य नगर नियर एक्सीलेंस स्कूल वार्ड 36 में 2, हरसिद्धिरोड 1, नागदा में 1 और घट्टिया में 2 पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।
यहाँ क़े है पॉजीटीव