उज्जैन। उज्जैन जिले में दो दिनों से कोरोना के मामले में शांति बनी हुई थी । पिछले दो दिनों में उज्जैन जिले में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला था। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली थी। मगर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सोमवार 7.30 बजे करीब कोरोना हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। जिसमें 3 नये कोरोना पॉजिटिव सामने आये हैं। कोरोना के 3 नए मामले सामने आने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 846 हो गयी। इनमें से 764 व्यक्ति ठीक हो चुके हैं। जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 71 हो गयी है।
जाने किस क्षेत्र के हैं कोरोना संक्रमित
दो दिनों की राहत के बाद उज्जैन में फिर मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव