भाजपा के जावद विधायक सकलेचा कोरोना पॉजिटिव 

कल राज्यसभा चुनाव में दिया था वोट



नीमच/महांकाल दर्शन न्यूज़। मध्यप्रदेश में अब कोरोना संक्रमण विधायकों के पीछे पड़ गया है। विगत दिनों कांग्रेस के कालापीपल विधायक कुणाल चौधरी कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे। वहीं अब नीमच जिले की जावद विधानसभा सीट से भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा कोरोना की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वे 16 जूून से भोपाल में हैं और शुक्रवार को हुए राज्यसभा चुनाव में उन्होंने मतदान भी किया था। उनके परिवार के एक और सदस्य के कोरोना पॉजिटिव होने की बात सामने आ रही है। इस खबर के बाद हड़कंप मच गया है, राज्यसभा चुनाव में मतदान के दौरान जो-जो उनके संपर्क में आए उनकी तलाश की जा रही है। जावद में विधायक सकलेचा का निवास क्षेत्र पहले से ही कंटेन्मेंट एरिया बना हुआ है। सकलेचा पिछले कुछ दिनों से उनके फॉर्म हाउस पर रह रहे थे। यह कहा जा रहा है कि विधायक सकलेचा कई लोगों से मिले थे और राज्यसभा चुनाव से पहले हुई भाजपा की मीटिंग में शामिल हुए थे। भाजपा विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना पॉजिटिव निकलने की सूचना के बाद विधानसभा सचिवालय ने राज्यसभा चुनाव में मतदान के फुटेज निकालने के निर्देश दिए हैं।
उज्जैन संभाग के विधायक भी कराएंगे जांच!
नीमच जिले की जावद विधानसभा के बीजेपी विधायक ओमप्रकाश सकलेचा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अब उज्जैन संभाग के सभी भाजपा विधायक कोरोना की जांच करा सकते हैं। क्योंकि राज्यसभा चुनाव के पहले उज्जैन संभाग के विधायकों का भोज पूर्व मंत्री एवं उज्जैन उत्तर विधायक पारस जैन के निवास पर आयोजित किया गया था। इसमें उज्जैन संभाग के सभी विधायक शामिल थे। उज्जैन के दक्षिण विधायक डॉ. मोहन यादव, बहादुरसिंह चौहान व अन्य भी शामिल थे।