4 हजार श्रद्धालु प्री बुकिंग के जरिये रोजाना कर सकेंगे बाबा महाकाल क दर्शन


उज्जैन। भगवान महाकाल के भक्तों के लिए एक और अच्छी खबर है।अब और अधिक श्रद्धालु रोजाना अपने आराध्य भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर सकेंगे। दरअसल महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने प्री बुकिंग स्लॉट में दर्शनार्थियों की संख्या 700 से बढ़ाकर 1000 कर दी है। यानी अब रोजाना 4000 श्रद्धालु चार अलग-अलग स्लॉट में भगवान महाकालेश्वर के दर्शन कर सकेंगे। यहां आपको बता दें कि लॉकडाउन के बाद 8 जून को खुले महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए जिला प्रशासन और महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए प्री बुकिंग के  माध्यम से दर्शन की व्यवस्था शुरू की थी। इसके लिए चार अलग अलग स्लॉट में 700-700 के मान से 2800 श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भगवान महाकाल के दर्शन कराने की व्यवस्था की गई थी। मोबाइल एप, टोल फ्री नंबर, सहित काउंटर माध्यम से प्रीबुकिंग की सुविधा होने से अधिकांश लोग मोबाइल एप के माध्यम से प्रीबुकिंग तो करा देते थे लेकिन प्री बुकिंग कराने वाले सभी लोग दर्शन करने नहीं आ रहे थे। क्योंकि प्री बुकिंग कराने वालों में अधिकांश लोग बाहरी होते थे। प्री बुकिंग के सभी स्लॉट बुक होने की वजह से तमाम स्थानीय श्रद्धालु दर्शन करने नहीं आ पा रहे थे। इसी को देखते हुए महाकाल मंन्दिर प्रबंध समिति ने प्री बुकिंग के सभी 4 स्लॉट में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाकर 1000 कर दी है। जिससे अब रोजगार 4 हजार धर्मालु अपने आराध्य राजाधिराज बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।
 मंदिर के प्रशासक सुजान सिंह रावत के मुताबिक कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रीकॉशन के तौर पर चार स्लॉट में 2800 श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था की गई थी। चूँकि श्रद्धालुओं को अच्छे से सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दर्शन करा पा रहे हैं। दर्शन व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है लिहाजा अब और अधिक श्रद्धालुओं को बाबा के दर्शन हो सकें इसलिए हर स्लॉट में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ाकर एक हजार कर दी गई है। अब चार हजार श्रद्धालु प्री बुकिंग के माध्यम से रोजाना भगवान महाकाल के दर्शन कर सकते हैं।