उज्जैन में सोमवार सुबह मिले 10 नये कोरोना पॉजिटिव, अब तक 35 की मौत


ज्जैन। उज्जैन जिले में प्रशासन की पूरी सख्ती होने के बाद भी यहां कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनुसूईया गवली सिन्हा एवं नोडल अधिकारी डॉ. एच.पी. सोनानिया ने बताया कि आज 4 मई की सुबह आई रिपोर्ट में 10 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वही रिपोर्ट में मौत की जानकारी सामने आई है। अब तक शहर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 166 हो गई है। जिले में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अबतक 35 हो गई है। उज्जैन जिले में कोरोना को मात देकर अब तक 17 मरीज स्वस्थ हो गए है।