कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा हुआ 198
उज्जैन। शहर में बुधवार की सुबह 11 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद शाम को आई रिपोर्ट में 3 और कोरोना पॉजिटिवो की पुष्टि हुई है। इस प्रकार बुधवार को एक दिन में 14 कोरोना पॉज़िटिव मिले हैं, वही 2 और मौतो की पुष्टि हुई है। शहर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार विगत कई दिनों से तेजी से बढ़ता जा रहा है। आई रिपोर्ट के अनुसार शहर में अब तक कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 198 पहुंच चुका है। शहर में इस घातक बीमारी कोरोना वायरस से मरने वालों की अब तक 42 हो गई है। करीब 4 दर्जन मरीज स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट गए हैं। अभी भी शहर की कई जांच रिपोर्ट आना बाकी है। कोरोना संक्रमण को शहर के अन्य क्षेत्रों में फैलने से रोकने के लिए प्रशासन को कड़े कदम उठाना होंगे।
जाने किस जगह के है पॉसिटिव