उज्जैन। शहर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों और उनकी लगातार हो रही मौतों से शहर में भय का माहौल व्याप्त हो गया है। 4 मई की सुबह आये बुलेटिन की रिपोर्ट में 10 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। वही को शाम को आये कोरोना हेल्थ बुलेटिन में 7 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है। इस प्रकार सोमवार को 17 कोरोना पॉजिटिव मिले। इसी के साथ उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 173 हो गया है। उज्जैन जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 35 हो चुका है। यह जानकारी सीएमएचओ डॉ. अनुसूईया गवली सिन्हा ने दी।
जाने किस क्षेत्र के है कोरोना पॉजिटिव