नागदा में विद्युत ट्रांसफर में लगी आग


नागदा। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू हैं। लोग अपने घरों में रह रहे हैं। इसी बीच कई जगह गर्मी में आगजनी की घटनाएं हो रही है। वहीं आज शाम 4.30 बजे करीब नागदा में चंबल मार्ग पर लगी विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लग गई। जिसकी सूचना क्षेत्रीय रहवासियों ने विद्युत विभाग व दमकलकर्मियों को दी गई। करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रहे कि जहां आग लगी वह क्षेत्र क्वारंटाइन क्षेत्र है जिसकी वजह से वहां लोगों की आवाजाही बंद है। लोगों के घरों में रहने के कारण किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।