उज्जैन। धार्मिक नगरी उज्जैन भी अब भोपाल, इंदौर के रास्ते पर आ गई है। उज्जैन जिले में लगातार कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। आज सुबह भी शहर के लिए बुरी खबर आई है। आज 11 मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। वही आज 5 मौत की जानकारी भी सामने आई हैैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनसूईया गवली सिन्हा ने बताया कि आई रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद आज सुबह यह जानकारी सामने आई कि इसमें उज्जैन के 15 और संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है। जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव मरीजों 184 हो गई है। वही मरने वालों का आंकड़ा 40 हो चुका है। जिले में अब तक 24 लोग स्वस्थ हो चुके है।
इन नए क्षेत्रों में पहुँचा कोरोना
सूत्रों के मुताबिक जिन क्षेत्रों मे कोरोना मरीजों के मिलने की जानकारी सामने आई है उनमें उज्जैन के पुराने शहर के ढा़चा भवन, नागेश्वर धाम, दूधतलाई शामिल है। वहीं नए क्षेत्र मे कृष्णा पार्क, मालविका धाम, नानाखेडा़ शामिल होना बताए जा रहे है। वही तराना मे भी कोरोना ने दस्तक दे दी है। आरडी गार्डी मे भर्ती एक महिला की मौत हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है।