देश के कई राज्‍यों में आज सुबह शराब की दुकानों के बाहर लगी लंबी लाइन 


नईदिल्ली। आज से लॉकडाउन 3.0 शुरू हो गया है। इसके साथ ही कई राज्यों में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति मिल गई है। आज रायपुर में शराब की दुकाने के बाहर लोगों की लंबी लाइन देखी गई। इस दौरान मास्क पहन कर लोग शराब खरीदते हुए नजर आए। 
कर्नाटक में शराब की दुकान खोलने की इजाजत मिल गई। इसके साथ ही आज सुबह शराब की दुकानों पर भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई। 
लॉकडाउन 3.0 शुरू होने के साथ ही दिल्ली में भी कई इलाकों में शराब की दुकानें खुल गई। इस दौरान लक्ष्मी नगर में कई लोग शराब की दुकानों पर लंबी लाइन में खड़े हुए आए नजर।
छत्तीसगढ़ में सरकार के शराब की दुकानें खोले जाने के निर्देश के बाद शराब की दुकानों के बाहर लोग भारी संख्या में शराब खरीदने पहुंचे।