उज्जैन। अखिल भारतीय बैरवा युवा महासभा उज्जैन ने सोमवार समय संध्या 7 बजे बैरवा समाज के महंत श्री श्री 1008 प्रेमगिरि महाराज की तृतीय पुण्यतिथि पर श्रीराम मंदिर, किशनपुरा में मनाई गई। अखिल भारतीय बैरवा युवा महासभा उज्जैन के नगर अध्यक्ष मनीष जाटवा ने बताया कि कार्यक्रम मेें उपस्थित बैरवा समाज के वरिष्ठ पूर्व महापौर मदनलाल ललावत एवं युवाओं द्वारा महंत प्रेमगिरि महाराज के समाज में दिये गये सामाजिक, आध्यत्मिक, सांस्कृतिक योगदान पर प्रकाश डाला व दीप प्रज्वलन कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। इस अवसर हरीश ललावत, आशीष भदाले, महंत राकेश गिरि, महंत दीपक गिरि, राहुल अखंड, राकेश ललावत, अनिल गोठवाल, सुनील गेहलोद, बृजेश अंजान, भरत जूनवाल, नवीन गेहलोद, राहुल गोठवाल आदि उपस्थित थे।
बैरवा युवा महासभा ने प्रेमगिरि महाराज की तीसरी पुण्यतिथि मनाई