आज उज्जैन में राहत, सिर्फ 2 कोराना पॉजिटिव मिले, आंकड़ा पहुंचा 660 पर 


उज्जैन। जिले में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा था। शुक्रवार को थोडी राहत मिली है, शुक्रवार को ए कोरोना हैल्थ बुलेटीन मे सिर्फ 2 पॉजिटिव मिले हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 660 के पार पहुंच गया है। वहीं अब तक 56  लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। अभी तक 318 लोग ठीक होकर अपने घर पहुँच गये हैं। 


आज आये कोरोना पॉजिटिव की संख्या- 2

अब तक जिले के कोरोना पॉजिटिवो की संख्या- 660  

जिले के कोरोना मृतकों की संख्या- 56 

अब तक डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या- 318  

एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या- 286