रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में आज कोरोना के 10 नए मामले सामाने आने के बाद यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होकर 2 से 12 हो गई है। राहत की बात यह है कि नए मिले सभी कोरोना संक्रमित उन्हीं इलाकों के है, जिन इलाकों को पहले ही कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित कर सील किया जा चुका है।
अब तक लोहार रोड, मोचीपुरा, जवाहर नगर और बोहरा बाखल से कोरोना संक्रमित व्यक्ति मिले है। इन सभी इलाकों को कन्टेनमेन्ट एरिया घोषित कर सील किया जा चुका है।
रतलाम में कोरोना मरीज की संख्या 12 हुई