कोरोना को लेकर फेक न्यूज फैलाने वाले 144 गिरफ्तार











जयपुर।राजस्थान में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में अब तक इससे संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1800 के पार कर गई है। इसके साथ ही अभी तक 144 लोगों को COVID-19 महामारी को लेकर सोशल मीडिया में फेक मैसेज फैलाने के संबंध में गिरफ्तार कर लिया गया है।























सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, 21 मार्च से 21 अप्रैल के बीच फेक न्यूज फैलाने वालों के खिलाफ कुल 219 लोगों के खिलाफ 149 एफआईआर दर्ज किए गए। राजस्थान पुलिस ने अभी तक इस पूरे मामले में 144 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 


एडीजीपी क्राइम भगवान लाल सोनी ने कहा कि सबसे ज्यादा अलवर में 13 एफआईआर दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा भिवंडी में 11, उदयपुर में 10, सीकर में नौ, चित्तौरगढ़, चुरु और कोटा में सात-सात, भरतपुर में पांच मामले दर्ज किए गए हैं। इसके साथ-साथ अभी तक अलवर से 19, कोटा से 16, सिरोही से 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 


राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव केस के आंकड़े 1800 के पार
आपको बता दें कि राजस्थान में आज कोरोना के 133 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही राज्य में पॉजिटिव केस की संख्या 1868 हो गई है। इस बीच राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बताया कि जल्द ही गहलोत सरकार 2000 डॉक्टरों की बहाली करेगी। इसकी प्रक्रिया बीते बजट में ही शुरू कर दी गई था। स्वास्थ्य मंत्री का दावा है कि अगले एक महीने में इसे पूरा कर लिया जाएगा।