देवास में 3 कोरोना पॉजीटिव, 1 की मौत 


देवास। देवास जिले में करीब 25 दिनों के बाद एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई जिसमें से एक ने दम तोड़ दिया है। तीनों संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे जो बुधवार देर रात पॉजिटिव आए। इसके बाद संबंधित मरीजों के घरों और आसपास के क्षेत्र में सैनिटाइजेशन और सीलिंग की प्रक्रिया शुरू की गई। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पीठा रोड निवासी 38 वर्षीय महिला मारिया, नाहर दरवाजा क्षेत्र निवासी 45 वर्षीय युवक समद और जिले के हाटपिपलिया निवासी इकबाल पठान की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद देर रात में ही पुलिस और प्रशासन की टीमें संबंधित क्षेत्रों में पहुंच गई और परिजनों को क्वारेंटाइन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। साथ ही क्षेत्र को सील भी किया गयाए सैनिटाइजेशन भी किया जा रहा है। उधर कोरोना पॉजिटिव इकबाल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, इकबाल को कुछ दिन पहले उज्जैन रोड बांगर स्थित अमलतास अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जिले में बुधवार शाम तक राहत के बाद गुरुवार से कोरोना का संकट बढऩे लगा है। इन तीन मामलों के सामने आने के बाद इनके संपर्क में आने वालों की सूची तैयार कर उन्हें क्वॉरेंटाइन करने की तैयारी भी की जा रही है।