मंडी कर्मचारी को धमकाना और गाली देना गल्ला व्यापारी को पड़ा महंगा, शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज

 



तराना। शहर में कई सालों कृषि उपज मंडी के बाहर गल्ला व्यापारी किसानों का अनाज ओने पोन दामों में खरीदकर शासन को लाखों चुना लगा रहे है और जवाबदार अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि अपनी आंखों पर काली पट्टी बंधे बैठे हुए है और अगर कोई अधिकारी इन अवैध तरीके से गल्ले (अनाज) का व्यापार करने वाले व्यापारियों पर कार्यवाही करते है तो इन व्यापारियों के हौंसले इतने बुलंद हो गये हैं कि यह गल्ला व्यापारी कार्यवाही करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को जान से मारने की धौंस तक दे डालते है।
ऐसा ही एक मामला तराना में शनिवार को देखने को मिला दरअसल मंडी के बाहर अवैध तरीके से अनाज खरीदने के साथ ही मालीखेडी रोड पर भी सुभाष जयसवाल नामक गल्ला व्यापारी द्वारा अवैध तरीके से अनाज खरीदने की भी शिकायत मंडी सचिव विजय मरमट को लगातार मिल रही थी जिस पर मंडी सचिव मरमट द्वारा गल्ला व्यापारी सुभाष जयसवाल को मालिखेड़ी रोड स्थित दुकान पर जाकर समझाइश दी गई ओर कहा कि इस तरह से आप अवैध तरीके से अनाज नही खरीदें जिससे नाराज होकर उक्त गल्ला व्यापारी ने मंडी में भृत्य के पद पर कार्यरत कर्मचारी महेश व्यास को कृषि उपज मंडी में जाकर जान से मारने की धमकी तक दे डाली जिस पर मंडी के कर्मचारी महेश व्यास द्वारा तराना थाना पर पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थाना प्रभारी अशौक शर्मा ने बताया कि फरियादी की रिपोर्ट के आधार पर  सुभाष जायसवाल के खिलाफ 353, 294, 506 के तहत शासकीय कार्य मे बाधा डालने एवं जान से मारने की धमकी देने का प्रकरण दर्ज किया है एवं आरोपी की तलाश भी जारी की है।
कृषि उपज मंडी के बाहर अनाज खरीदकर व्यापारी लगा रहे शासन को लाखों का चूना 
सालों से कृषि उपज मंडी के बाहर अनाज व्यापारी अपना गोरखधंधा बखुबी चला रहे है इनमें से अधिकतर तो लाइसेंसी व्यापरी भी जो दिखाने के लिए तो मंडी के अंदर नियम से अनाज खरीदते है लेकिन वहीं ये लायसेंसधारी व्यापारी बाहर भी किसानों से अनाज ओने पोन दाम में खरीदकर शासन को लाखों का चूना लगा रहे है ओर ऐसा नही है कि इसकी खबर किसी जनप्रतिनिधि ओर किसी अधिकारी को नही है क्योंकि कृषि उपज मंडी के बाहर व्यापारियों द्वारा अनाज खरीदने का ये गोरखधंधा सालों से चल रहा है शायद इसकी एवज कोई व्यापरी मोटी रकम अधिकारियों को देते होंगे तभी ये व्यापारी मजे से शासन को लाखों का चुना लगा रहे है नगर में कई जगह है जैसे कृषि उपज मंडी के सामने, नाचनबोर, महिदपुरनाका, उज्जैन नाका, तोबरीखेड़ा रोड, मलोखेड़ी रोड पर अधिकारियों की नाक के नीचे गल्ला खरीदने का गोरखधंधा जारी है अब देखना यह होगा कि मंडी कर्मचारी के साथ गल्ला व्यापारी द्वारा की गई इस हरकत के बाद मंडी प्रशासन जागता है कि नही ओर अवैध तरीके से गल्ला व्यापार करने वाले व्यापार करने वाले व्यापारियों पर लगाम कसते है कि नही ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा लेकिन जबतक कोई कार्यवाही नही होती है  तब तक तो इन व्यापारियों की चांदी ही चांदी है