कोरोना वायरस के कारण महाकाल एक्सप्रेस निरस्त


भोपाल। रेल प्रशासन ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभाव के कारण महाकाल एक्सप्रेस को निरस्त करने का निर्णय लिया है।
पश्चिम मध्य रेल सूत्रों के अनुसार रेल प्रशासन ने यात्रियों की संख्या में भारी कमी को ध्यान में रखते हुये गाड़ी संख्या 82401-82402 वाराणसी-इंदौर द्वि-साप्ताहिक महाकाल एक्सप्रेस (वाया वाराणसी-सुल्तानपुर-लखनऊ-कानपुर होकर) एवं गाड़ी संख्या 82403-82404 वाराणसी-इंदौर साप्ताहिक महाकाल एक्सप्रेस (वाया वाराणसी-जंघई-इलाहाबाद-कानपुर) होकर को निरस्त करने का निर्णय लिया है।
गाड़ी संख्या 82401 वाराणसी-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस 19 से 31 तक, गाड़ी संख्या 82402 इंदौर-वाराणसी महाकाल एक्सप्रेस 19 से 31 तक, गाड़ी संख्या 82403 वाराणसी-इंदौर महाकाल एक्सप्रेस 19 से 31 मार्च तक तथा गाड़ी संख्या
82404 इंदौर-वाराणसी महाकाल एक्सप्रेस 19 से 31 मार्च तक निरस्त किया गया है।