नई दिल्ली। बुधवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जम्मू-कश्मीर में माता वैष्णो देवी की यात्रा को बंद कर दिया गया है। इससे पहले भी देश के कई मंदिरों को बंद किया गया है। इसके अलावा कोरोना के कारण काशी के गंगा घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध आरती में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी है। इससे पहले मंगलवार को काशी विश्वनाथ मंदिर और शिरडी साईं मंदिर बंद कर दिए गए थे। यहां जानें देश के कौन से मंदिर कोरोना वायरस के कारण बंद कर दिए गए है:
1 काशी विश्वनाथ मंदिर स्थित बाबा दरबार के गर्भ गृह में कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सुरक्षा कारणों से 31 मार्च तक प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।
2 मुंबई स्थित सिद्धिविनायक मंदिर को भक्तों के लिए अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया है।
3 बीमारी के फैलने की आशंका के चलते शिरडी साईं मंदिर के ट्रस्ट ने फिलहाल मंदिर भक्तों के लिए बंद करने का फैसला किया है।
4 उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रात: होने वाली भस्म आरती के दर्शन पर भक्तों के लिए रोक लगा दी गई।
5 वैष्णोव देवी मंदिर के श्राइन बोर्ड ने भी भारतीय और विदेशी लोगों को कम से कम 28 दिन तक मंदिर में दर्शन करने की इजाजत नहीं है।
6 राजस्थान के दुनिया भर में प्रसिद्ध मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में भी दर्शन पर फिलहाल रोक लगा दी गई है।
7 पुणे में स्थित गणेशजी के दगदूशेठ हलवाई मंदिर को भी 17 मार्च से अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिया गया है।
8 कोलकाता में रामकृष्ण मठ के मुख्यालय में भी सभी प्रकार की सभाओं पर रोक लगा दी गई है।
9 उड़ीसा के जगन्नाथ मंदिर में विशेष प्रकार की नियमावली जारी करके सख्ती से पालने करने पर जोर दिया जा रहा है।
10 मध्य प्रदेश के दतिया में स्थित पीतांबरा देवी का विश्व विख्यात मंदिर भी इस वक्त भक्तों के लिए 5 अप्रैल तक बंद किया गया है।