जयपुर। राजस्थान में कई स्थानों पर बुधवार को हुई हल्की एवं मध्यम बारिश से तापमान में गिरावट आई है वहीं इससे किसानों को नुकसान पहुंचा है।
प्राप्त सूचना के अनुसार राज्य में अलवर, जयपुर, बूंदी और हनुमानगढ़ सहित कुछ स्थानों पर बारिश हुई। अलवर जिले के अलवर में बहरोड मार्ग पर भारी बारिश की वजह से जिंदोली की सुरंग के गेट के ऊपर बनी दीवार पहाड़ पर मलबा ढहने से खिसक गई और पहाड़ का मलबा सड़क पर आ गया जिससे सुरंग में से वाहन नही निकल पाए और जाम लग गया।
बूंदी जिले के नैनवां में सुबह आधा घंटे बारिश हुई। जयपुर जिले के विराटनगर, आमेर, शाहपुरा सहित कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी जयपुर में जयपुर शहर में बरसात होने के बाद तापमान में गिरावट आई है।
सूत्रों के अनुसार इस बारिश से किसनों को फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है।
मौसम विभाग के अनुसर अगले तीन-चार दिनों के दौरान राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण जयपुर, भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं मेघ गर्ज के साथ हल्की वर्षा, बिजली और ओले गिरने की संभावना है। वहीं जोधपुर, बीकानेर संभाग में भी कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग ने पांच एवं छह मार्च को जयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ ओलावृष्टि, अचानक तेज हवाओं के साथ वज्रपात होने की प्रबल संभावना बताते हुए चेतावनी जारी की है।
कई स्थानों पर हुई बारिश, तापमान में गिरावट