भोपाल। सेन्ट्रल अरेबियन से लेकर दक्षिण मध्यप्रदेश के बीच बने एक ट्रफ लाइन के प्रभाव से मौसम में आये बदलाव से राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के कई स्थानों पर आज हल्की वर्षा हुई है।
मौसम विज्ञान केन्द्र भोपाल के वैज्ञानिक पी के साहा ने बताया कि राजधानी भोपाल सहित झाबुआ, सीहोर, नागदा, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर, सागर, पचमढी और छिंदवाड़ा जिले में हल्की बारिश हुई। इस स्थिति का कारण सेंट्रल अरेबियन से लेकर दक्षिण मध्यप्रदेश के बीच में एक ट्रफ लाइन बना है। रतलाम में बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि दो अन्य महिलाएं बिजली की चपेट में आने से झुलस गई। मध्यप्रदेश के सिवनी जिले में आज दोपहर तेज हवा के साथ बारिश हुई। सूत्रों के अनुसार जिले के चारों तरफ बारिश हो रही है वहीं कहीं कहीं ओले गिरने के भी समाचार मिल रहे है। जिले में गेहूं व चने की फसल कटने के इंतजार में खडी है। दूसरी ओर बारिश होने से किसान चिंतित है। अनेक ग्रामों में ओलावृष्टि हुई है।
राज्य में इस सिस्टम के प्रभाव के कारण कई स्थानों पर बादल भी छाये रहे। अनुमान है कि यह स्थिति एक दो दिन तक बनी रह सकती है। इसके प्रभाव से मौसम का मिजाज एक दो दिन तक ऐसा ही रहने की संभावना है।
श्री साहा ने बताया कि ट्रफ लाइन के प्रभाव के चलते इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद, भोपाल, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों के अलावा टीकमगढ़, सागर, दमोह, नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले में अगले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की वर्षा या तेज हवाओं के चलने अथवा गरज चमक के साथ बौछारे पड़ सकती है। इन स्थानों के अलावा शेष स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा।
पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के इंदौर और उज्जैन संभाग के जिलों में हल्की वर्षा दर्ज की गई। शेष संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस धार में दर्ज किया गया।
प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज दोपहर के बाद आसमान में बादल छाये रहे और इसके बाद आसपास कई जगहों पर तेज हवाअों के साथ हल्की वर्षा दर्ज की गई। यहां अगले 24 घंटों के दौरान आकाश की स्थिति आंशिक रुप से मेघमय बना रह सकता है। कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
भोपाल, उज्जैन, नागदा सहित कई स्थानों पर हुई बारिश, सिवनी में ओले के साथ बारिश