धार। तीन दिन पूर्व हुई मनावर के बोरलाई में हुई मॉब लिंचिंग मामले में पुलिस लगातार कार्रवाइ कर रही हैं। यही नही पुलिस ने आरोपियों को पकडने के लिए पाच टीमे गठित की हैं। इस मामले में एसपी आदित्य प्रतापसिंह ने बताया कि इस घटना में शामिल 6 लोगों को हिरासत में लिया है। वीडियो फूटेज देखकर आरोपियों को चिन्हीत किया जा रहा हैं। इस घटना में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए 30 लोगों के पुलिस ने फोटो भी जारी किए है साथ ही इन आरोपियों पर दस-दस हजार का इनाम भी घौषित किया हैं। लोग इन आरोपियों की जानकारी दे सके इसके लिए पुलिस ने तीन हेल्प लाईन नम्बर भी जारी किए है जिसमें सायबर सेल,क्राईम ब्रांच तथा मूखबिर हैल्प लाइन शामिल हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए पांच टीमे गठित की गई हैं जो लगातार दबिश दे रही है।
एडवाइजरी भी की जारी
धार पुलिस की क्राइम ब्रांच ने भीड़ द्वारा कारित घटनाओं को रोकने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए हैं। जिसमें बताया है कि मानव दुर्व्यवहार, बच्चा चोरी,चोर लुटेरा ,अवैध परिवहन आदि को लेकर जनता द्वारा सबक सिखाने के उद्देश्य से घेरकर मारपीट करना कानूनन गंभीर अपराध है तथा ऐसी घटनाओं में संदेह के आधार पर लोगों द्वारा असत्य व झूठी अफवाह जानबूझकर सोशल मीडिया पर फैलाई जाती है। जिससे भीड़ इकट्ठी होने से कानून व्यवस्था की स्थिति पैदा होती है। यदि कोई ऐसी घटना जानकारी में है जहां जनता द्वारा किसी आरोपी को पकड़ा गया है तो कानून हाथ में न लेते हुए इसकी सूचना तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम डायल 100 या निकटतम पुलिस थाने पर दी जाए। यदि किसी आरोपी या संदेही को पकड़कर जनता घेर कर मारपीट करती है तो ऐसी स्थिति में संबंधित लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसा कोई भी मैसेज पोस्ट तथा कमेंट आदि प्रसारित नहीं की जाए जो आपत्तिजनक हो तथा जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति पर असर पड़ता हो। सभी व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन सदस्यों को समझाइश भी दी गई है कि ग्रुप में कोई भ्रामक असत्य या आपत्तिजनक पोस्ट वीडियो आॅडियो आदि को प्रसारित कर वायरल नहीं किया जाए। यदि कोई ऐसी भड़काऊ पोस्ट दिखाई देती है तो तत्काल पुलिस थानों पर सूचना दी जा सकती है।
पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन
धार जिले के मनावर तहसील के ग्राम खिरकीया में उन्मादी भीड़ द्वारा मजदूरों की अग्रिम राशि लेने गए किसानों पर जानलेवा हमला किया गया। हमले में सांवेर तहसील लिंबा पिपलिया के कृषक गणेश पिता मनोज की मौत हो गई। साथ ही नरेंद्र सुंदरलाल शर्मा जगदीश राधेश्याम व जगदीश पूनमचंद गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्मादी भीड़ ने इनकी कार में भी आग लगा दी , कारों में तोड़फोड़ की।
जिले में इस तरह की अराजकता पूर्ण स्थिति एवं भीड़ द्वारा जानलेवा हमले से ब्राह्मण समाज में रोष है और ब्राह्मण समाज धार उक्त घटना की निंदा करता है एवं जिला प्रशासन से मांग करता है कि संबंधित दोषियों पर कड़ी कार्रवाई कर उन्हें सख्त सजा दिलाने का कदम उठा वे । इसी को लेकर धार जिला पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह को सर्व ब्राह्मण समाज जन ने अखिल भारतीय युवा औदीच्य ब्राह्मण समाज अध्यक्ष श्री सतीष पांडे व सर्व ब्राह्मण समाज जिलाध्यक्ष धार पंडित विश्वास पांडे के नेतृत्व में एक ज्ञापन दिया गया।
मॉब लिंचिंग मामले में 30 आरोपियों के फोटो किए जारी, 10-10 हजार रूपए का ईनाम घोषित