कोरोना वायरस की अफवाह खत्म करने के लिए मंत्रियों ने मंच पर खाया चिकन


हैदराबाद। चीन में कोरोना वायरस से हो रही मौतों के बीच इसे लेकर अफवाहें भी तेजी से फैल रही हैं। कोरोना वायरस ने चीन में ऐसा आतंक मचा रखा है कि इसे लेकर कई तरह की अफवाहें भी उड़ने लगी हैं। तेलंगाना में भी ऐसी अफवाह फैली है कि चिकन से कोरोना वायरस की चपेट में लोग आ रहे हैं। इसी अफवाह को खत्म करने के लिए तेलंगाना के कुछ मंत्रियों को मंच पर सबके सामने चिकेन खानी पड़ी। 


दरअसल, तेलंगाना के मंत्री केटी रामा राव, एटेला राजेंद्र, तलसानी श्रीनिवास यादव और अन्य ने कल हैदराबाद में मंच पर चिकन खाया, ताकि ये अफवाहे खत्म हो जाए कि कोरोना वायरस चिकन और अंडे के माध्यम से फैलता है।मंच पर चिकेन खाकर इन लोगों ने इस अफवाह पर विराम लगाने की अपील की कि चिकन या फि अंडे से कोरोना वायरस फैलता है। बता दें कि कोरोना वायरस इतना घातक है कि चीन में इससे मरने वालों की संख्या 2,788 हो गई है।