उत्तराखंड विस चुनाव में शिव सेना सभी सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार


देहरादून।शिव सेना ने उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आगामी चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारने का एलान किया है। देहरादून में रविवार को आयोजित “स्वाभिमान संकल्प सम्मेलन” को सम्बोधित करते हुये प्रदेश प्रमुख गौरव कुमार ने कहा कि राज्य गठन के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस दोनों ने राज्य की जनता के साथ मात्र छलावा किया है। यही वजह है कि राज्य में विकास की गति शून्य है। उन्होंने कहा कि लगातार पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन हो रहा है और सरकार झूठे दावे कर रही है। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में सभी 70 सीटों पर शिव सेना के प्रत्याशी उतारने की घोषणा की।
सम्मेलन में भाजपा, कांग्रेस और प्रादेशिक दल उत्तराखंड क्रांति दल के अनेक लोगों ने शिवसेना की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही, विभिन्न प्रकोष्ठ भी गठित किये गए।
इस अवसर पर शिवसेना के शिव नारायण, विकास सिंह, वासु परविंदा, विकास राजपूत, मनोज सरीन, शुभनिश, विजय गुलाटी, आशीष मित्तल, वेनीराम उनियाल, दर्शन डोभाल, मनोज नेगी, पिन्की गौतम, कृष्णा देवी, पंकज तायल, रेखा मित्तल, नेहा गर्ग, हर्ष सिंघल, रोहित बेदी, अमित कर्णवाल, मनोज वोहरा, अमन आहूजा आदि मौजूद थे।