शुक्रवार को चौथे टी20 मैच में भारत के प्लेइंग इलेवन में दिखेगा बदलाव


वेलिंगटन। भारत और न्यूजीलैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को वेलिंगटन के स्काय स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में दो अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भारत ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है और अब टीम इंडिया बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकती है। खुद कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद इस बात का हिंट दिया था कि टीम के प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। पहले तीन टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में कोई भी बदलाव देखने को नहीं मिला। विराट ने वॉशिंगटन सुंदर और नवदीप सैनी का नाम लिया था और माना जा रहा है कि इन दोनों को ही चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। इसी साल अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है और इसके लिहाज से भी यह सीरीज दोनों टीमों के लिए अहम है। न्यूजीलैंड की टीम को पहले दो मैचों में एकतरफा हार झेलनी पड़ी थी, लेकिन कीवी टीम ने तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में भारत को कांटे की टक्कर दी। एक समय तो ऐसा लग रहा था कि न्यूजीलैंड टीम हैमिल्टन टी20 इंटरनेशनल मैच आसानी से जीत लेगी, लेकिन मोहम्मद शमी ने आखिरी ओवर में बड़ा उलटफेर कर मैच को सुपर ओवर तक पहुंचा दिया था। सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा। विराट कह चुके हैं कि उनकी नजर सीरीज में क्लीन स्वीप करने पर है। वेलिंगटन की पिच भी बाकी दो वेन्यू से काफी अलग है, ऐसे में टीम इंडिया को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सीरीज के पहले दो मैच ऑकलैंड में जबकि तीसरा मैच हैमिल्टन में खेला गया था। वेलिंगटन की पिच बल्लेबाजों से ज्यादा गेंदबाजों के अनुकूल हो सकती है। भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे की जगह वॉशिंगटन सुंदर को और शार्दुल ठाकुर की जगह नवदीप सैनी को शामिल किया जा सकता है।


टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग इलेवन -रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, नवदीप सैनी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी।


न्यूजीलैंड का संभावित प्लेइंग इलेवन -केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, रॉस टेलर, कोलिन मुनरो, कोलिन डि ग्रैंडहोम, मिशेल सैंटनर, टिम सेइफर्ट (विकेटकीपर), हामिश बेनेटे, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, स्कॉट कुगेलजिन।