शामली। उत्तर प्रदेश के शामली में एक पटाखा फैक्ट्री में हुए जबरदस्त विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है। मृतकों में तीन महिला और दो पुरुष शामिल हैं। एसडीएम कैराना मणि आरोरा ने घटना और मृतकों की संख्या को लेकर पुष्टि की है। यह पटाखा फैक्ट्री दिल्ली सहारनपुर हाईवे पर कांधला में स्थिति है। इस फैक्ट्री के पास ही गैस गोदाम भी है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पटाखा फैक्ट्री में हुआ विस्फोट इतना जबरदस्त था कि भवन के परखच्चे उड़ गए। वहीं विस्फोट के कारण इलाके में दशहत का माहौल हो गया।