भारत और श्रीलंका की टीमें पहुंची इंदौर, दूसरा टी-20 मैच मंगलवार को
दूसरे टी-20 के लिए भारत और श्रीलंका की टीमें पहुंची इंदौर


इंदौर। भारत और श्रीलंका के बीच खेले जाने वाले तीन टी-20 क्रिकेट मैचों की सीरीज के दूसरे मैच के लिए दोनों टीमें सोमवार को मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंच गयीं। मंगलवार को यहां के होलकर स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा।

दोनो टीमों के देखने के लिए क्रिकेट प्रेमी बड़ी संख्या में यहां देवी अहिल्याबाई होलकर विमानतल पर एकत्रित हुए। दोनो टीमों के खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच विमानतल से निजी होटल ले जाया गया। दोनों टीमों को एक ही होटल में ठहराया गया है।

मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) प्रबंधन के अनुसार मंगलवार को होने वाले मैच की तैयारी पूरी कर ली गयी है। बढ़ती ठंड को देखते हुए ड्रेसिंग रूम, थर्ड एंपायर के रूम में हीटर लगाए गए हैं।

दरअसल दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले तीन टी-20 मैचों का रविवार को गुवाहाटी में होने वाला पहला मुकाबला रद्द हो गया था। लिहाजा कल इंदौर में होने वाले मैच से ही सीरीज का आगाज हो सकेगा।