उज्जैन। बैरवा दिवस के उपलक्ष्य एवं नववर्ष के स्वागत में बैरवा युवा ब्रिगेड व समस्त बैरवा समाज द्वारा श्रीश्री 1008 महर्षि संत श्री बालीनाथ जी महाराज की भव्य आरती का आयोजन किया गया। बैरवा युवा ब्रिगेड के मनीष जाटवा व राहुल अखंड ने बताया की तीन बत्ती चौराहा स्थित संतश्री बालीनाथ जी की प्रतिमा के सम्मुख शिप्रा आरती की तर्ज पर महाआरती की गई। आरती पश्चात प्रसादी वितरण किया गया। साथ ही सभी समाजजनों ने एक दूसरे को बैरवा दिवस व नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। महाआरती में सैकड़ो समाजजन मौजूद थे । इस अवसर पर महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, पूर्व महापौर मदनलाल ललावत, दीपक मेहरा, दिनेश जाटवा, सुरेंद्र मरमट, राजकुमार खलीफा, राजेश जारवाल, जितेंद्र तिलकर, दिनु बड़ोदिया, सुरेंद्र मेहर, हेमलता बेंडवाल, हरीश ललावत, आशीष भदाले, सागर तंवर, डॉ महेश मरमट राहुल बर्मन, वीरेंद्र जारवाल, रोशन वाडिया, सूरज वाडिया, मनोज नागवंशी, मनीष गोमें, हेमंत गोमे, लालचंद्र भारती, सुरेश जीनवाल, कमलेश वाडिया, प्रभुलाल बिलावल, अनीता बिलावल, किरण सिसौदिया, लोकेश सिसौदिया, मयूर जाटवा, मोहनलाल गेहलोत, प्रिंस लोदवाल, हितेश आकोदिया, प्रदीप मेहर, जितेंद्र बिहानिया, राकेश बेंडवाल, सोनु वाडिया, चंचल जीनवाल, महेश मरमट, ममता बेंडवाल, मुस्कान सिसौदिया, यशपाल लोदवाल, रितेश खलीफा, नंदू नागवंशी, विजय वाडिया, सागर नागवंशी, आकाश बागवंशी, प्रशांत मैहर, सहित सेकड़ो समाजजन मौजूद थे ।
बैरवा दिवस के उपलक्ष्य में संत श्री बालीनाथ महाराज की हुई महाआरती