विवादित पोस्ट करने के मामले में पायल रोहतगी की हुईं जमानत











नई दिल्ली।पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोतीलाल नेहरू के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बनाने और उसे शेयर करने के मामले में एक्ट्रेस पायल रोहतगी को कोर्ट ने 24 दिसंबर तक के लिए जेल भेज दिया गया था। लेकिन अब पायल को बेल मिल गई है। इसके साथ ही उन्हें 25000 का मुचलका देना होगा।























इससे पहले बुंदी पुलिस ने 16 दिसंबर को पायल रोहतगी को एसीजेएम कोर्ट के सामने पेश किया गया। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद एसीजेएम हनुमान जाट ने जमानत याचिका खारिज कर दी और पायल रोहतकी को 24 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का फैसला सुनाया। रोहतगी ने 13 दिसंबर को जिला एवं सत्र न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए भी अर्जी दी थी, मगर 16 दिसंबर को उसकी सुनवाई होनी थी। लेकर उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।