उज्जैन में बारिश से ठंडक बढ़ी


उज्जैन। शहर में रविवार को सुबह से आसमान में बादल छाये रहे। सूर्य देव भी बादलों की ओट में छुपे रहे जिससे धूप नहीं निकली। मौसम का तापमान भी घट गया और दिन में भी ठंडक महसूस होने लगी। शहर में दोपहर 2 बजे बाद कहीं हल्की बौछार हुई। तो कहीं थोड़ी तेज बारिश हुई। कुछ देर बाद मौमम साफ हो गया। मगर धूप नहीं निकली। जिससे मौसम में ठंडक बनी रही। शाम होते-होते बादल बरस पड़े। जिसमें सड़कों पूरी तरह भीग गई। शाम को हुई बारिश ने शादी समारोह के आयोजन करने वालों की भी चिंता बढ़ा दी, मगर थोड़ी देर बरस कर पानी बंद हो गया। जिससे उनके चेहरों पर खुशी दिखी। शहर सहित आसपास भी मौसम इसी तरह रहा। प्रदेश के नीमच में तेज बारिश के साथ ओले पडऩे के समाचार भी है।