राजधानी भोपाल उज्जैन इंदौर एवं जबलपुर में ठंड से राहत

 



भोपाल। सीवियर कोल्ड डे (अत्यधिक ठंडे दिन) से कंपकंपा रही राजधानी भाेपाल सहित मध्यप्रदेश के उज्जैन, इंदौर एवं जबलपुर को बुधवार को राहत मिली।
बुधवार को उज्जैन, भोपाल, इंदौर और जबलपुर में दिन में अच्छी धूप निकलने से तापमान में 4 से 5 डिग्री की वृद्धि हुई लेकिन रात्रि के तापमान में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा।
मौसम विशेषज्ञ ने बताया कि उज्जैन, इंदौर एवं जबलपुर में  सुबह नौ बजे के बाद कोहरे के छंटने से धूप खिली और दिन भर प्रभावी धूप रहने से यहां अधिकतम तापमान में मंगलवार  की तुलना में एकाएक पांच डिग्री की वृद्धि हुई है। मध्यप्रदेश में 24-25 दिसंबर के आसपास हल्की वर्षा और कहीं कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। इसके बाद दिसंबर के अंतिम दिनों में या अगले वर्ष जनवरी के पहले सप्ताह में फिर कड़ाके की ठंड पड़ सकती है।