पुरुषों का मानना है कि वे महिलाओं की तुलना में ज्यादा सफाई से झूठ बोल सकते हैं। एक हालिया शोध के अनुसार पुरुषों को आमने-सामने झूठ बोलना ज्यादा पसंद है न कि मैसेज के जरिए।
यूके की यूनिवर्सिटी ऑफ पोर्ट्समाउथ के शोधकर्ताओं ने शोध में पाया कि जो लोग ज्यादा सफाई से झूठ बोलते हैं वे ज्यादा बातूनी होते हैं और दूसरे की तुलना में अपने परिवार, दोस्तों, साथी और सहयोगियों से ज्यादा झूठ बोलते हैं।
शोधकर्ताओं ने कहा कि सफाई से झूठ बोलने वाले लोग आमने-सामने झूठ बोलना ज्यादा पसंद करते हैं। मैसेज और सोशल मीडिया पर वे झूठ बोलना बिल्कुल भी पसंद नहीं करते। शोधकर्ता ब्रियाना वेरीगिन ने कहा, हमें शोध के दौरान सफाई से झूठ बोलने और एक खास लिंग के बीच अहम संबंध देखने को मिला। पुरुष का मानना है कि वे महिलाओं से ज्यादा सफाई से झूठ बोलते हैं और पकड़े नहीं जाते। प्लोस वन में प्रकाशित शोध के अनुसार 40 फीसदी झूठ कुछ ही लोग बोल डालते हैं। ये लोग अपने परिचितों से माफी मांगते हुए भी झूठ बोलते हैं। शोधकर्ताओं ने पाया कि जो लोग सोचते हैं कि वे सफाई से झूठ बोलते हैं वे सबसे ज्यादा झूठ बोलते पाए गए।
मुंह पर नहीं मैसेज पर झूठ बोलना पसंद करते हैं लड़के, लड़कियों को छोड़ा पीछे