अक्सर लड़कियां औसत से कम हाइट होने पर तनाव में आ जाती हैं और ड्रेसिंग को लेकर हर ड्रेस को रिजेक्ट करने लगती हैं जबकि कम हाइट होने पर अगर आप ड्रेसिंग स्टाइल को समझदारी से चुनेंगी, तो आप बेहद स्टाइलिश लग सकती हैं।
शर्ट को टक करें
अगर आप शर्ट बाहर करके पहनेंगी तो हाई वेस्ट पैंट्स पहनने का कोई फायदा नहीं। अगर आपका टॉर्सो छोटा है तो स्लिम फिट टॉप न पहनें।
ज्यादा ऊंचे पैंट्स न खरीदें
आपकी एडिय़ों से थोड़े ऊंचे पैंट्स तो ठीक हैं लेकिन ज्यादा ऊंचे पैंट्स पहनने से बचें। क्रॉप्ड के बजाए लंबे पैंट्स आप पर ठीक दिखेंगे।
मोनोक्रोम लुक करेगा सूट
ऊपर से नीचे एक सा कलर पहनने से लंबाई का इल्यूजन मिलता है साथ में हाई-वेस्टेड पैंट्स हो तो और भी बढिय़ा।
पहने हाईनेक
लड़कियां फिटिंग पैंट्स के साथ वी-नेक आउटफिट पहनना पसंद करती हैं लेकिन हकीकत यह है कि वी-नेक से आंखें नीचे की ओर जाती हैं। वहीं हाई नेकलाइन से फोकस वेस्टलाइन से हटता है। हाई वेस्ट नेक के साथ क्र्यू वेस्ट और टर्टल नेक भी जंचता है। आप कई विंटर ब्यूटी प्रॉडक्ट, स्टाइलिश ड्रेसेस अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, मिंत्रा से भी खरीद सकते हैं। यहां कई बेहतरीन ऑप्शन उपलब्ध हैं।