कार खाई में गिरी, पांच की मौत

सोलन। हिमाचल प्रदेश के कालका शिमला राष्ट्रीय महामार्ग पर देघराट के निकट कल रात एक कार 300 फीट गहरी खाई में गिरने की दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतकों की शिनाख्त पंचकुला निवासी विपुल (24), राहुल (22) और सचिन (23) तथा मीरपुर-रायपुर रानी निवासी हुसन (39) व महावीर (26) के रूप में की गई।
पुलिस ने बताया कि कार शिमला जा रह थी। दुर्घटना का पता आज सुबह चला जब कुछ ग्रामीण चारा इकट्ठा करने घटनास्थल पर गये।