झारखंड : सबसे ज्यादा वोट पाकर भी सत्ता से दूर रह गई बीजेपी


 रांची। वोट प्रतिशत में नंबर वन और सीटों के मामले में महज एक सीट के अंतर से दूसरे नंबर पर रहने के बाद भी बीजेपी सत्ता से दूर हो गई। झारखंड के चुनाव का शायद यही वास्तविक नतीजा है। बीजेपी ने झारखंड विधानसभा के चुनाव में 81 में से 26 सीटों पर बढ़त बनाई है और अब तक के आंकड़ों के मुताबिक 33.7 पर्सेंट वोट हासिल किए हैं, जो सबसे ज्यादा है। दूसरी तरफ जेएमएम को 18.69 पर्सेंट, कांग्रेस को 13.77 फीसदी और आरजेडी को 2.89 पर्सेंट वोट मिले हैं।
इस तरह से जेएमएम महागठबंधन ने करीब 35 फीसदी वोट हासिल किए, जो बीजेपी से महज डेढ़ पर्सेंट ही ज्यादा है। लेकिन, राजनीति में एक और एक ग्यारह का सिद्धांत चलता है और शायद यही वजह थी कि तीनों दलों ने मिलकर बहुमत के जादुई आंकड़े 41 को हासिल कर लिया। वहीं, पिछली बार आजसू के साथ मिलकर लड़ने वाली बीजेपी को असफलता हाथ लगी है।
अब कब तक इसी हार को लेकर रोते रहोगे? अब आगे बढ़ो और अगली हार की तैयारियां शुरू करो, जो बीत गई सो बात गई।
आजसू को 8.42 पर्सेंट वोट मिले हैं। यदि उसके और बीजेपी के वोटों को मिलाकर देखा जाए तो समझा जा सकता है कि तस्वीर कैसे बदल सकती है। बीजेपी और आजसू यदि साथ चुनाव लड़ते तो आंकड़ा 42 प्रतिशत के करीब होता, जो निश्चित तौर पर जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के मुकाबले निर्णायक बढ़त देता।