इंदौर। 31 दिसंबर बैरवा दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय बैरवा महासभा/ युवा महासभा के नेतृत्व में रविवार को बैरवा बहुल क्षेत्र पंचम की फेल, इंदौर में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया l युवा महासभा के प्रदेश प्रभारी महेश गोठवल ने बताया कि पंचम की फेल में नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 150 से अधिक लोगों का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें 30 लोग मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चयनित हुए, 15 लोगों को ऑपरेशन हेतु वाहन द्वारा ऑपरेशन स्थल भिजवाया गया। जिसमें होने वाला व्यय किसी से नहीं लिया गया। इस अवसर पर युवा महासभा के राष्ट्रीय मंत्री दीपक मेहरा, महासभा के प्रदेश महामंत्री दीनदयाल बड़ोदिया, युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश जाटवा, उज्जैन नगर अध्यक्ष मनीष जाटवा, रामप्रसाद जीनवाल, राजू मेहरा, हेमराज वाडिया, कमल मिमरोट, अमित यादव, रूपेश लोदवाल,भरत जीनवाल, संदीप अनिता कुन्हारे, मुन्ना कबाड़ी , नवीन बड़ोदिया, विकास जाटवा इत्यादि पदाधिकारी गण उपस्थित थे ।
इंदौर में बैरवा दिवस के उपलक्ष्य में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित