घर में घुसकर युवती को जिंदा जलाया

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के बेलखेडा थानान्तर्गत ग्राम हिनोतिया में एक किशोरी को आरोपी युवकों ने घर में घुसकर मिट्टी तेल डालकर जिंदा जला दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर के नरवरिया के अनुसार बेलखेडा थानान्तर्गत ग्रात हिनोतिया किशोरी को गंभीर रूप से जलने के कारण कल रात मेडिकल काॅलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था। किशोरी ने पुलिस को बताया कि वह घर में अकेले थी और माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। तभी उसके चाचा चार युवक घर में आये और उस पर मिटटी तेल डालकर आग लगा दी।
पुलिस ने इस मामले में युवती के बयान के आधार पर उसके चाचा तथा बडे पिता सहित वारदात को अंजाम देने वाले प्रहलाद, राहुल व मिस्त्री को गिरफतार कर लिया है। फरार उत्तम उर्फ छुटटन की तलाश जारी है। 80 फीसदी जलने के कारण किशोरी की हालत गंभीर बनी हुई है।