गठिया रोग में आराम दिलाता है लौंग


लौंग खाने की सलाह सभी देते हैं लेकिन इसके औषधीय गुणों से कम ही लोग परिचित हैं। लौंग खाने से गठिया का दर्द कम होता है। आयुर्वेद के जानकार मदन जोगी इसके फायदे बता रहे हैं। 
यह हैं लौंग के फायदे
्र लौंग एक बेहतरीन दर्द  निवारकहै। इसमें मौजूद यूजेनॉल ऑयल दांतों के दर्द से आराम दिलाने में बहुत लाभदायक है। दांतो में कितना भी दर्द क्यों न हो, लौंग के तेल को उनपर लगाने से दर्द छूमंतर हो जाता है। 
्र गठिया रोग में जोड़ों में होने वाले दर्द व सूजन से आराम के लिए भी लौंग बहुत फायदेमंद है। इसमें फ्लेवोनॉयड्स अधिक मात्रा में पाया जाता है। 
्र लौंग के तेल का अरोमा इतना सशक्त होता है कि इसे सूंघने से जुकाम, कफ, दमा, ब्रोंकाइटिस, साइनसाइटिस आदि समस्याओं में तुरंत आराम मिल जाता है।
्र लौंग के इस्तेमाल से फेफड़े के कैंसर और त्वचा के कैंसर को रोकने में काफी मदद मिल सकती है। इसमें मौजूद युजेनॉल नामक तत्व इस दिशा में काफी सहायक है।