छिंदवाड़ा में कार माचागोरा बांध में गिरी

छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में आज एक कार के माचागोरा बांध में गिरने से चार लोगों के डूबने की आशंका है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चौरई तहसील में स्थित माचागोरा बांध में दोपहर एक कार के गिर जाने से उसमें सवार चार ग्रामीणों के डूबने की आशंका है। बांध से लगे ग्राम बारहबरियारी के तीन युवा नीरज रोहित व अनिल साहू ड्राईवर के साथ हिवरखेडी जाने के लिए निकले थे। तभी कार अनियंत्रित होकर बांध में गिर गई।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम के तैराको ने बांध में कूदकर वाहन को रस्सी से बांध दिया और पुलिस को भी सूचना दी। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है।