अमृतसर।पंजाब के अमृतसर में नशा तस्करों के खिलाफ शुरू किए अभियान में काउंटर इंटेलिजेंस पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता हाथ लगी। पुलिस ने खोनेवाल से छह तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 किलो हेरोइन, दो मोटरसाईकल और एक कार बरामद की है।
पुलिस के अनुसार सहायक पुलिस महानिरीक्षक डॉ. केतन बलिराम पाटिल के दिशा निर्देश तथा पुलिस उपाधीक्षक बलवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने खोनेवाल टी-प्वाईट पर लगाए विशेष जांच नाका पर एक गाड़ी की जांच के दौरान हेरोइन के 15 पैकेट बरामद किए जिनका कुल वजन 15 किलोग्राम है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 75 करोड़ रुपये आंकी गयी है। इस संबंध में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर उनसे एक कार और दो मोटरसाईकल भी बरामद किए हैं।
गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान बलकार सिंह, दलबीर सिंह, भूपिंदर सिंह, सुरजीत सिंह, बिट्टू और गुरजंत सिंह के रूप में हुई है। सभी अपराधियों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छह तस्करो से 75 करोड़ रुपये की 15 किलो हेरोइन बरामद