भूकंप से दिल्ली- एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत हिला

नई दिल्ली।अफगानिस्तान के हिंदूकुश में आए जोरदार भूकंप के कारण आज दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत हिल गया। भूकंप का केंद्र हिंदूकुश था। पीटीआई के अनुसार, भूकंप की तीव्रता 6.8 थी। भूकंप के बाद दिल्ली-एनसीआर में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के कारण अभी किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान का हिंदूकुश है। शुरुआती रिपोर्ट में इसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.8 दर्ज की गई है। भूकंप का केंद्र धरती से 200 किलोमीटर अंदर था। ईएमएससी के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 6.0 दर्ज की गई है और इसका केंद्र हिंदूकुश से 148 किलोमीटर दूर पूर्व में था।


पाकिस्तान में भी जोरदार झटके
पाकिस्तान में भी महसूस किए गए तगड़े झटके। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेशावर, रावलपिंडी में भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में अभी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।