शहर के दो रिहायसी इलाकों में वॉल्टेज की समस्या से मिली मुक्ति

 


500 से अधिक उपभोक्ताओं के घरों में विभाग ने पहुंचाई राहत


खरगोन। शहर के दो रिहायसी इलाकों चौहान की बाड़ी और अवनीग्राम में पिछले 4 वर्षों से वॉल्टेज की समस्या से आए दिन या तों अचानक शट डाउन हुआ करता था या कूलर, एसी या अन्य उपकरण चल नहीं पाया करते थे। नगर के कार्यपालन यंत्री श्रीकांत बारस्कर ने बताया कि इन दोनों रिहायसी इलाकों से अक्सर 1912 पर कई शिकायतें प्राप्त हुआ करती थी। विभाग द्वारा वॉल्टेज की समस्या को दूर करने के लिए कई बार प्रयास किए, लेकिन असफलता ही प्राप्त हुई। अंततः इसका स्थायी तौर पर निराकरण करने के लिए दल बनाया गया। दल द्वारा पुनः वॉल्टेज, ट्रांर्सफार्मर क्षमता, पोल आदि का मौका मुआयना कर सर्वे किया गया। चौहान की बाड़ी में 250 से अधिक और अवनीग्राम में 300 से अधिक उपभोक्ता है। इन्हें फिर असुविधा न हो, इसके लिए चौहान की बाड़ी में 100 केव्हीए का नया ट्रांर्सफार्मर सहित 5 पोल लगाए गए। वहीं अवनीग्राम में भी 100 केव्हीए का एक नया ट्रांर्सफार्मर लगाया। अब दोनों ही रिहायसी इलाकों से वॉल्टेज की समस्या नहीं रही और करीब 500 उपभोक्ता बिजली का सदुपयोग हर समय कर पा रहे है।