मंदसौर।पंजाब के एक कुख्यात गिरोह के दो हार्डकोर अपराधियों को मंदसौर पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से तीन ऑटोमेटिक पिस्टल और 101 कारतूस बरामद किये गये हैं।
पुलिस अधीक्षक हितेश चौधरी ने आज पत्रकारों को बताया कि छह लोगों की हत्या के मामले में फरार पंजाब के गोंगा जिले के ग्राम जयमलावाला निवासी लखविंदर सिंह उर्फ लक्खा और ग्राम नाथेवाला निवासी अमरीक सिंह को कल मंदसौर जिले के गरोठ कस्बे से गिरफ्तार किया गया। लखविंदर पर चार हत्या के मामले दर्ज है। जिसमें से तीन मामलों में वह फरार चल रहा है। जबकि अमरीक सिंह पर दो हत्या के प्रकरण दर्ज है। ये दाेनों आरोपी पंजाब के कुख्यात सुखदेव हुड्डा गिरोह के सदस्य बताये जा रहे हैं। सुखेदव को तीन दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने पकड़ा है। उसके बाद से इन दोनों की तलाश की जा रही थी, जो उत्तराखंड फरार हो गए थे। ये दोनों मंदसौर जिले के शामगढ़ में किसी परिचित के यहां पर फरारी काटने के लिए आ रहे थे।
श्री चौधरी ने बताया कि हत्या व करोड़ों रुपये की फिरौती सहित कई मामलों में इनके खिलाफ पंजाब में प्रकरण दर्ज है। आरोपियों के पास से पुलिस ने तीन ऑटोमेटिक पिस्टल, 101 कारतूस, एक कार, दो मोबाइल, तीन टेप, पांच नंबर प्लेट सहित अन्य सामान बरामद किए है।
सं नाग व्यास
मंदसौर में पंजाब के दो कुख्यात बदमाश गिरफ्तार