उज्जैन। शिव की नगरी उज्जयिनी में कल हजारों भक्त शिवमय होंगे कल राजाधिराज श्री महाकालेश्वर की शाही सवारी निकलेगी श्री महाकालेश्वर भगवान की कार्तिक-मार्गशीर्ष (अगहन) माह में निकलने वाली सवारियों के क्रम में मार्गशीर्ष (अगहन) माह की अंतिम शाही सवारी के रूप में सोमवार 25 नवंबर को सायं 4 बजे नगर भ्रमण पर निकलेगी। पालकी में भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर विराजित रहेंगे। सभामंडप में पूजन होने के पश्चात मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों के द्वारा पालकी में विराजित भगवान श्री चन्द्रमोलेश्वर को सलामी दी जावेगी। सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर महाकाल रोड, गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी, होते हुए रामघाट पहुंचेगी। जहॉ पालकी में विराजित चन्द्रमोलेश्वर का मॉ क्षिप्रा के जल से अभिषेक-पूजन होगा। पूजन के पश्चात सवारी रामानुजकोट, मोढ़ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, मिर्जा नईमबेग मार्ग, तेलीवाडा चौराहा, कंठाल चौराहा, सतीगेट, सराफा, छत्रीचौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी चौराहा होते हुए श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
सवारी में अश्वारोही दल, पुलिस बैण्ड, भगवान श्री महाकालेश्वर का चॉदी का ध्वज के साथ, भगवा ध्वज, भजन मंडलियां आदि सम्मिलित होंगी।
कल निकलेगी बाबा महाकाल की शाही सवारी